महालक्ष्मी टाइल्स (सतना MP) ने सोशल मीडिया मार्केटिंग से लाखों ग्राहकों तक पहुँच बनाई

महालक्ष्मी टाइल्स (खेरमाई सतना) ने किस तरह से मात्र एक महीने में, डिजिटल मार्केटिंग की मदद से लाखों लोगों के दिलो-दिमाग़ में जगह बनाई। आइये जानें।

महालक्ष्मी टाइल्स के संचालक श्री मुकेश अग्रवाल

आज के दौर में सोशल मीडिया में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना महज़ एक ट्रेंड नहीं है बल्कि ज़रूरत है।

सतना (मध्यप्रदेश) में महालक्ष्मी टाइल्स, टाइल्स और सेनेटरी वेयर के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। महालक्ष्मी टाइल्स के संचालक श्री मुकेश अग्रवाल जो कि सोशल मीडिया मार्केटिंग की पॉवर को समझते हैं, उन्होंने हमारी सर्विसेज़ लीं।

एक अच्छी स्ट्रेटेजी और इनोवेटिव डिजिटल मार्केटिंग के कारण, सिर्फ़ एक महीनें में ही, इस शोरूम ने अच्छी ग्रोथ और कस्टमर इंगेजमेंट पाया।

चैलेंज

टाइल्स और सेनेटरी वेयर के लिए इस शहर में बड़े ब्रांड्स की कई दुकानें और शो-रूम्स हैं जिसके कारण इस क्षेत्र में कंपीटिशन बहुत है।

हमारे सामने मुख्य चुनौती थी कि:

  • हम कम से कम बजट में अन्य दुकानों और शोरूम्स को पछाड़ते महालक्ष्मी टाइल्स शोरूम को उन सबसे अलग दिखाना था।
  • सतना के अलावा आसपास के शहरों के लोगों का ध्यान इस शो-रूम की ओर खींचना था ताकि ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर इस शोरूम में विजिट करें और सेल्स में ग्रोथ हो सके।

स्ट्रैटेजी

हमने महालक्ष्मी टाइल्स की ख़ास ज़रूरतों और टारगेट ऑडिएंस के अनुसार एक ख़ास डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रैटेजी तैयार की। इस स्ट्रैटेजी के तहत हमारी टीम ने अट्रैक्टिव वीडियो और इमेज एड तैयार किए जिसमें शोरूम और इसके ख़ास प्रोडक्ट्स के बारे में बताया गया।

हमने फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ताक़त का फ़ायदा उठाते हुए हमने इन प्लेटफ़ार्म्स पर एड चलाया।

सोशल मीडिया कैंपेन के ज़रिये सतना और उसके आसपास के शहर जैसे रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल इत्यादि को टारगेट करते हुए ऑनलाइन सोशल मीडिया एड चलाये गये।

फ़ेसबुक एड (1080 X 1080)
इंस्टाग्राम एड

रिज़ल्ट्स

इस सोशल मीडिया कैंपेन का रिजल्ट बहुत ही पॉजिटिव रहा।

ऑनलाइन एड (वीडियो और इमेज दोनों) को 10 लाख से ज़्यादा बार देखा गया। इस से पता चलता है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का ध्यान हमने आकर्षित किया और सतना व उसके आसपास के लोगों के दिलो-दिमाग़ में महालक्ष्मी टाइल्स ने अपनी जगह बनाई होगी। यानी जब ये लोग अपने घरों के लिए टाइल्स और सेनेटरी वेयर ख़रीदने का मन बनायेंगे तब महालक्ष्मी टाइल्स के बारे में ज़रूर सोचेंगे और शोरूम विजिट करेंगे।

इन लाखों लोगों ने ना केवल एड देखा बल्कि इस एड पर क्लिक करके हमारे लैंडिंग पेज पर विजिट किए जहां पर इस शोरूम में मौजूद तमाम प्रकार के टाइल्स और सेनेटरी वेयर के बारे में अट्रैक्टिव इमेज और डिस्क्रिप्शन थे।

इंगेजमेंट और कनवर्जन

किसी भी डिजिटल मार्केटिंग की सक्सेस का पैमाना इंगेजमेंट और कनवर्जन होता है और इस कैंपेन ने दोनों ही मोर्चों पर अच्छा परफ़ॉर्म किया।

लैंडिंग पेज पर आकर इंट्रेस्टेड लोगों ने अपने मोबाइल नंबर सबमिट किए और इस तरह से इस कैंपेन के दौरान हमने टोटल 26 हाई क्वालिटी लीड्स पाई।

इस कैंपेन में हमने ह्वाट्सऐप चैटिंग का भी फ़ीचर इस्तेमाल किया था लिहाज़ा 40 व्यक्तियों ने ह्वाट्सऐप चैटिंग कर प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहा और शोरूम विजिट करने की इच्छा जताई।

और इस तरह…

डिजिटल मार्केटिंग टेक्निक को अपनाकर और सोशल मीडिया की ताक़त का फ़ायदा उठाकर, शोरूम ने न केवल अपनी विसिबिलिटी बढ़ाई, बल्कि कस्टमर्स के साथ न्यू कनेक्शन और रिलेशनशिप को भी बढ़ावा दिया। और इस तरह से मात्र एक महीने में, डिजिटल मार्केटिंग की मदद से लाखों लोगों के दिलो-दिमाग़ में महालक्ष्मी टाइल्स ने जगह बनाई।


अगर आप भी अपने बिज़नेस / व्यापार का ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो कृपया संपर्क करें।